देहरादून ,
कनाडा में नौकरी लगाने के नाम पर प्रशांत गुरुंग ट्रांसजेन्डर नाम पायल गुरुंग ने सुरेन्द्र गुसाईं पुत्र हुकम सिंह निवासी कारगी बंजारावाला, जनपद देहरादून द्वारा थाना राजपुर में अभियुक्त के विरुद्ध वादी के पुत्र पंकज की नौकरी कनाडा में लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के संबंध में मु0अ0सं0- 51ध्2022 धारा 420 पंजीकृत किया गया था ,जिसकी विवेचना उ0नि0 विनोद कुमार गोला द्वारा की जा रही थी । अभियुक्त द्वारा विवेचना में कोई सहयोग नहीं किया जा रहा था तथा लगातार फरार चल रहा था। पुलिस द्वारा न्यायालय से अभियुक्त के गिरफ्तारी वारंट व धारा 82 सीआरपीसी के नोटिस प्राप्त किये गये।
जिसके आदेश-निर्देशों के अनुपालन में ऑपरेशन प्रहार अभियान के तहत घटना में वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। उक्त अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी हैं ,जो आजकल ट्रांसजेन्डर बनकर छुपकर स्थान बदल-बदल कर रह रहा था । गठित टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को को शिवम विहार से गिरफ्तार किया गया , जिसको न्यायालय पेश किया गया ।