देहरादून ,
अभियुक्त से चोरी किया गया 01 मोबाइल फोन त्मकउप बवउचंदल , 1500ध्-रु0 नगदी , 01 बैग , 01 आधार कार्ड बरामद,
थाना पटेलनगर पर वादी शिवम भाटिया पुत्र राकेश कुमार भाटिया निवासी 15 पटेलनगर थाना पटेलनगर जनपद देहरादून ने एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि मेरे निवास स्थान से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे घुसकर मेरा 01 मोबाइल फोन त्मकउप बवउचंदल , 1500ध्-रु0 नगदी , 01 बैग , 01 आधार कार्ड चोरी कर लिये है । जिस पर थाना पटेलनगर पर मु0अ0सं0 448ध्2023 धारा 380 प्च्ब् बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 सनोज कुमार के सुपुर्द की गई । मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस उप-महानिरीक्षकध्वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा घटना के अनावरण हेतु आदेश- निर्देश पारित करते हुये पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व अपर पुलिस अधीक्षक ध् क्षेत्राधिकारी सदर पंकज गैरोला को निर्देशित किया गया । जिस पर अधिकारिंयों के मार्ग दर्शन में प्रभारी थाना पटेलनगर द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम गठित की गयी, पुलिस टीम द्वारा पीड़ित व्यक्ति से गहनता से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली गई व घटनास्थल पर आने जाने वाले मार्गो की जानकारी की गई, उन मार्गों में लगे सीसीटीवी कैमरो को तस्दीक करते हुए लगभग 22 सीसीटीवी कैमरों को चौक किया गया और मुखबीर तन्त्र मजबूत कर मुखबीर मामूर किये गये, इसी क्रम मे दिनांक 20-08-2023 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त असजम उर्फ आदिल पुत्र स्व0 अय्यूब निवासी गाँधीग्राम थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र-23 वर्ष को मुखवीर खाश की सूचना पर मण्डी के पीछे ग्राउण्ड से गिरफ्तार किया गया उक्त चोरी के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि साहब दिनांक 17-08-2023 को मैने 15 पटेलनगर नियर गुलाटी स्वीट शॉप के सामने से एक घर से मोबाइल फोन , कुछ नगदी , आधार कार्ड व अन्य सामान चोरी किया था कुछ सामान मैने बेच दिया है और बचे हुए सामान को बेचने मै आज जा रहा था कि आपने पकड लिया गिरफ्तार अभियुक्त की जामा तलाशी ली गई तो उसके पास से 01 अदद मोबाइल फोन त्मकउप बवउचंदल , 1500ध्-रु0 नगदी , 01 बैग , 01 आधार कार्ड बरामद हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मय बरामद माल के आवश्यक कार्यवाही हेतु थाने पर लाया गया, अभियुक्त को बाद आवश्यक कार्यवाही आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।