Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeDehradunराजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती 587 पदों के...

राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों की भर्ती 587 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू

उत्तराखंड के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड ने इसके लिए भर्ती विज्ञापन जारी कर अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 17 दिसम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए गंभीर है। उन्होंने कहा कि सरकार न केवल आधुनिक चिकित्सा संसाधन उपलब्ध करा रही है, बल्कि मानव संसाधनों की पूर्ति भी तीव्र गति से कर रही है।

मंत्री ने बताया कि बीते सप्ताह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के तहत 287 चिकित्सकों और 180 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। इसी क्रम में अब राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नर्सिंग अधिकारियों के 587 रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की गई है। इनमें हरिद्वार और पिथौरागढ़ के 480 पद और बाकी 107 बैकलॉग पद शामिल हैं। डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि इन नियुक्तियों से राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधाएँ और सुदृढ़ होंगी। इससे उपचार प्रक्रियाएँ अधिक तत्पर और प्रभावी बनेंगी, और मरीजों की देखभाल में भी सुधार होगा।

नर्सिंग पदों की वर्गीकरण भर्ती

महिला नर्सिंग अधिकारी (डिप्लोमाधारक): 336 पद

महिला नर्सिंग अधिकारी (डिग्रीधारक): 144 पद

पुरुष नर्सिंग अधिकारी (डिप्लोमाधारक): 75 पद

पुरुष नर्सिंग अधिकारी (डिग्रीधारक): 32 पद

RELATED ARTICLES

Most Popular