Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUttarakhandआपदा नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर सीएस ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में चल...

आपदा नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर सीएस ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया अपडेट तथा दिए महत्वपूर्ण निर्देश

देहरादून,

मुख्यमंत्री  धामी के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने  सचिवालय स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष में पहुंचकर उत्तरकाशी के सिल्क्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन का अपडेट लिया तथा महत्वपूर्ण निर्देश दिए। इस दौरान एसीएस  राधा रतूड़ी ने सिल्क्यारा में चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की अद्यतन स्थिति एवं टनल में फंसे श्रमिकों की कुशलक्षेम की जानकारी ली।

अपर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश हैं कि रेस्क्यू कार्यों में लगी सभी टेक्निकल एंजेसियों को शासन-प्रशासन एवं अधिकारियों द्वारा सभी आवश्यक सहयोग एवं सहायता समय पर उपलब्ध करवायी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी बचाव कार्यों में लगी एजेंसियों और जिलाधिकारी उत्तरकाशी से निरन्तर अपडेट ले रहे हैं तथा कमिश्नर गढ़वाल एवं आईजी गढ़वाल के निरन्तर सम्पर्क में हैं।

एसीएस ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई केंद्रीय एजेंसियों की टीम की हौसला अफजाई की है। केन्द्र सरकार के स्तर से भी रेस्क्यू ऑपरेशन की निरन्तर निगरानी की जा रही है तथा राज्य सरकार को पूरा सहयोग मिल रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular