Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUttarakhandअपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति पर...

अपर मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति पर की समीक्षा बैठक

देहरादून,

सचिवालय में अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं की प्रगति पर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में कृषि एवं कृषक कल्याण, महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास, सैनिक कल्याण सहित अन्य विभाग से सम्बन्धित घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। अपर मुख्य सचिव ने महिला एवं बाल विकास विभाग को जनपदों में सुगम एवं सुरक्षित स्थानों पर ही महिला छात्रावासों को स्थापित करने, सभी वर्किंग वूमेन हॉस्टल में बच्चों के लिए अनिवार्यतः क्रेच बनवाने, सभी सैनेटरी नैपकिन वैण्डिंग मशीनों में पर्याप्त रिफलिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

एसीएस ने सभी विभागों को अपूर्ण घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में अद्यतन स्थिति को मुख्यमंत्री घोषणा पोर्टल पर समय से अद्यतन करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं। एसीएस ने तकनीकी शिक्षा विभाग को टीएचडीसी-आईएचईटी को आईआईटी रूड़की का हिल कैम्पस बनाए जाने के सम्बन्ध में भारत सरकार को तत्काल प्रस्ताव भेजने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जी रैया चेली जागी रैया नौनी के तहत 11 से 18 वर्ष की किशोरियों को सेनेटरी नैपकीन उपलब्ध करवाने हेतु प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी नैपकीन वेण्डिंग मशीन स्थापना हेतु 10 करोड़ रुपए की धनराशि निर्गत की जा चुकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular