Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUttarakhand84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी ने "स्वच्छता रैली" निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के...

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी ने “स्वच्छता रैली” निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक

नारसन/ हरिद्वार –
राजकीय इंटर कॉलेज, लाठर देवा हून (नारसन) के प्रांगण में 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार एक “स्वच्छता रैली” का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत विद्यालय के 50 एनसीसी कैडेट्स द्वारा सफाई अभियान चलाकर तथा रैली निकालकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया तथा स्वच्छता से होने वाले लाभ बताए गए ।
इस अभियान में ग्राम लाठर देवा हून के प्रधान अशोक चौधरी ने एनसीसी छात्र छात्राओं को इस उच्च कोटि के कार्य हेतु शुभकामनाएं दी गई ।

इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी अधिकारी सुशील चौधरी ने विद्यालय में सहयोग देने वाले शिक्षक तथा ग्रामीणों का आभार प्रकट किया ।अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल ने सभी का आभार व्यक्त करते विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्र,छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

RELATED ARTICLES

Most Popular