Monday, November 17, 2025
spot_img
HomeUttarakhandचलती ट्रेन से गिरा यात्री, जिआरपी कॉस्टेबल ने बचाई जान, cctv मे...

चलती ट्रेन से गिरा यात्री, जिआरपी कॉस्टेबल ने बचाई जान, cctv मे कैद हुआ खौफनाक मंजर

रूड़की,

लक्सर स्टेशन पर एक यात्री ट्रेन मे चढ़ते समय नीचे गिर गया मौके पर मौजूद महिला जिआरपी कॉस्टेबल ने बहादुरी दिखाते हुए यात्री को बाहर निकाला यह खौफनाक मंजर सीसीटीवी कैमरे मे कैद हो गया।

आपको बता दे कि अंबाला के पास चल रहे किसान आंदोलन के चलते पंजाब से आने वाली सभी ट्रेनें लेट चल रही है जिसके चलते जम्मू से सियालदह जाने वाली ट्रेन अपने निर्धारित समय से लगभग 5 घंटे देरी से लक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची ट्रेन पहुंचने पर ट्रेन में सवार यात्री कुछ खाने पीने की वस्तु लेने के लिए लक्सर रेलवे स्टेशन पर उतरा मगर जैसी वह ट्रेन पर पहुंचा तो ट्रेन स्टेशन से रवाना होने लगी यात्री द्वारा जल्दबाजी में ट्रेन में सवार होने के चक्कर में यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया देखते-देखते जीआरपी की जवान उमा सारी घटना को देख रही थी तुरंत यात्री को बचाने के लिए पहुंची और उसने यात्री के दोनों हाथ पकड़ लिए मौके पर स्टेशन पर भीड़ जमा हो गई शोर शराबे की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए ट्रेन में सवार यात्रियों ने ट्रेन की चेन खींच ट्रेन को रोका और यात्री को बाहर निकाल लिया गया यात्री को खरोच तक नहीं आई सभी ने भगवान को शुक्रिया अदा किया साथ ही जीआरपी की कांस्टेबल उमा की सभी लोगो ने तारीफ की।

लक्सर जीआरपी थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि जम्मू से सियालदह की ओर जाने वाली सियालदह एक्सप्रेस लगभग 5 घंटे की देरी से दोपहर के समय लक्सर रेलवे स्टेशन पर पहुंची जिसमें से एक यात्री खाने पीने का सामान लेने के लिए नीचे उतरा और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा मगर बैलेंस न बनने पर यात्री ट्रेन से नीचे गिर गया वही ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल उमा ने समझदारी का परिचय देते हुए यात्री को ट्रेन के नीचे जाने से बचाया और यात्री को सकुशल बाहर निकाला हालांकि इस बीच में यात्री को कोई चोट खोज तक नहीं आई पुन यात्री को ट्रेन में चढ़ाया गया है और वह अपने गंतव्य पर रवाना हो गया है,जहां संजय शर्मा ने अपने कांस्टेबल उमा की पीठ थपथपाई और शाबाशी दी हालांकि यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular