Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeUttarakhandजिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई आयोजित

जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई आयोजित

श्री नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आज समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में यात्रा के निर्जन क्षेत्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) सर्वेश दुबे को निर्देशित किया कि निर्जन पड़ाव जैसे होमकुंड, रूपकुंड आदि में आवश्यक सुविधाओं के लिए विस्तृत एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) तैयार करें। उन्होंने कहा कि निर्जन पड़ावों पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी संभावित पहलुओं पर पहले से तैयारी की जाए।उन्होंने डीएफओ बद्रीनाथ को इन क्षेत्रों के लिए आवश्यक संसाधनों का एस्टीमेट तैयार कर उपलब्ध कराने के साथ ही उप-जिलाधिकारियों से समन्वय करते हुए यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले पड़ावों के लिए उप राजस्व निरीक्षक, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, आरडब्ल्यूडी, जिला पंचायत के कनिष्ठ अभियंता और मंदिर समिति के सदस्यों की एक संयुक्त टीम बनाएं। यह टीम स्थल का भौतिक निरीक्षण कर पेयजल, पार्किंग स्थल, स्वास्थ्य सुविधाएं, शौचालय, कूड़ा प्रबंधन, पैदल मार्ग आदि सभी बिंदुओं को प्रस्ताव में शामिल कर शीघ्र आवश्यक व्यवस्थाओं का आकलन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराए।

इस समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह, जिला पंचायती राज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी, जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़, आरडब्लूडी अधिकारी अल्लादिया सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

   

RELATED ARTICLES

Most Popular