टिहरी,
टिहरी ब्लॉक थौलधार तहसील कंडीसौड कमन्द बाजार से 500 मीटर की दूरी पर उमेश निवासी रुड़की हरिद्वार का निवासी बताया जा रहा है, उमेश वेल्डिंग का काम करता है कल कल रात को 10 या 10:30 बजे के बीच कमान के पास नेरसी गांव है अपने साथी की छोड़ने गया था वापस आते समय अचानक बाइक नीचे लगभग 350 मी गहरी खाई में जा गिरी ।
सूचना मिलते ही पुलिस और आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे और शव को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकल कर पोस्टमार्टम के बोराडी में नजदीकी जिला अस्पताल में ले जाया गया।