Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedBig Breaking::लोकसभा चुनाव की आहट के बीच आज CM पुष्कर सिंह धामी...

Big Breaking::लोकसभा चुनाव की आहट के बीच आज CM पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी समेत 4 जिलों के कप्तान समेत 8 IPS अफसरों के तबादले किए

देहरादून,

राजधानी समेत 4 जिलों के कप्तान समेत 8 IPS अफसरों के तबादले किए.
अजय को राजधानी की कमान,

DIG दिलीप सिंह कुंवर की जगह हरिद्वार के SSP अजय सिंह को देहरादून लाया गया,

नैनीताल में प्रह्लाद मीणा-हरिद्वार में प्रेमेन्द्र डोभाल,

चमोली में रेखा यादव को कप्तान बनाया गया,

IGP (कुमायूं) नीलेश आनंद भरने को हटा के DIG डॉ योगेन्द्र सिंह रावत को जिम्मा सौंपा गया,

अजय और प्रेमेन्द्र को CM के बेहद विश्वासपात्रों में शुमार किया जाता है.DIG हो जाने के कारण दिलीप और IG होने के चलते नीलेश का लम्बे समय तक कप्तान-रेंज अफसर बने रहना मुमकिन नहीं था.खास बात ये है कि अजय को लगातार दो बड़े और प्रमुख जिलों की कप्तानी मिली.उनको हरिद्वार में अधिक समय नहीं हुआ था.दिलीप भी मुख्यमंत्री के पसंदीदाओं में थे लेकिन प्रोन्नत हो जाने के चलते उनकी पारी और लम्बी कर पाना सरकार के लिए संभव नहीं था,उनका रिटायरमेंट भी इसी साल है।

प्रेमेन्द्र को भी इतनी जल्दी गंगा नगरी का SSP बंनने का मौका मिलना बड़ी बात है.कई Seniors ऐसे बड़े जिलों की कप्तानी का सपना देख रहे है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular