बहादराबाद/ हरिद्वार
जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल चयन प्रतियोगिता शर्मा अकैडमी में संपन्न हुई जिसमें बहादराबाद, भगवानपुर, रुड़की, लक्सर, खानपुर तथा नारसन ब्लॉक के चयनित खिलाड़ीयोंने अंडर-19, अंडर 17 तथा अंडर 14 वर्ग मे चयन प्रतियोगिता में भाग लिया।
चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन शर्मा अकैडमी की निदेशक उषा शर्मा ने किया तथा प्रतिभागी खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया।
जिला ब्लॉक खेल समन्वयका गजेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि उषा शर्मा का अभिनंदन किया तथा बताया कि हरिद्वार से चयनित विभिन्न वर्गों के खिलाड़ी राज्य स्तरीय माध्यमिक विद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता मे प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतियोगिता के दौरान अरुण मलिक, कुशलजीत, सौरव कुमार, प्रीति सैनी, शालू तोमर, प्रीती जोशी, मनीष कुमार, अनुज कुमार तथा सुनीता देवी ने उपस्थित होकर अपना सहयोग दिया।