Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedरुड़की में मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन ऑफ गढ़वाल 288 मीडियम रेजिमेंट आर्टिलरी का हुआ...

रुड़की में मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन ऑफ गढ़वाल 288 मीडियम रेजिमेंट आर्टिलरी का हुआ समापन

हरिद्वार/रुड़की

84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रामाकृष्णन रमेश के दिशा निर्देशन में बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में मोटरसाइकिल एक्सपीडिशन ऑफ गढ़वाल 288 मीडियम रेजिमेंट आर्टिलरी का समापन हुआ । एक्सपीडिशन का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार सिंह द्वारा किया गया, अन्य प्रतिभागियों में मेजर हितेश कुमार सोनी, लेफ्टिनेंट अभिजीत नायर, नायब सूबेदार रणजीत सिंह, हवलदार भंवर सिंह, हवलदार बलिस्टर कुमार के साथ अन्य दस सैन्य कर्मियों व तीन सैनिक स्कूल, घोड़ाखाल के कैडेट्स रहे । आज इस दल के स्वागत समारोह में बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की, बीएसएम (पीजी) कॉलेज, रुड़की व केएलडीएवी (पीजी) कॉलेज, रुड़की के एनसीसी कैडेटस उपस्थित रहे, दल के नेतृत्व करता कर्नल अजय कुमार सिंह द्वारा कैडेट्स के साथ अपने मोटरसाइकिल अभियान के अनुभवो को साझा किया गया और भारतीय सेना में किस-किस प्रकार शामिल होकर अपना भविष्य बनाया जा सकता है इस पर भी एनसीसी कैडेट्स व अन्य छात्रों का मार्गदर्शन किया गया ।

लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि उनके सैन्य दल द्वारा मोटरसाइकिल द्वारा संपूर्ण गढ़वाल मंडल की यात्रा की गई व अपनी इस यात्रा के दौरान उन्होंने माना, मनारी, उत्तरकाशी व अन्य गढ़वाल में पढ़ने वाले विद्यालयों के एनसीसी कैडेट्स को भी सेना में जुड़कर अपना भविष्य बनाने हेतु मार्गदर्शित किया गया । उनकी यह यात्रा 30 अक्टूबर 2023 को रुड़की से प्रारंभ होकर आज 08 नवंबर 2023 को बीएसएम इंटर कॉलेज, रुड़की के प्रांगण में समाप्त हुई । इससे पूर्व कॉलेज के एनसीसी अधिकारी कैप्टन अजय कौशिक व सेकंड अफसर कमल मिश्रा द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर सेना के अधिकारियों द्वारा बेस्ट एनसीसी कैडेट्स को पुरस्कार दिया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग 84 बटालियन रवि कपूर का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर कैडेट विवेक, गौरव उपाध्याय अर्पित सैनी, अनमोल उपाध्याय, शिवानी, निकिता जोशी, फाल्गुनी वर्मा, लक्ष्य अरोरा, रुद्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे ।

RELATED ARTICLES

Most Popular