Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeUncategorizedप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर...

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के निकट हुए बस हादसे पर जताया गहरा दुःख

देहरादून 21 अगस्तः
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के निकट हुए हृदय विदारक बस हादसे पर गहरा दुःख जताया है। करन माहरा ने बस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है तथा बस हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। उन्होंनें कहा कि इस हृदय विदारक दुर्घटना से कई लोग असमय काल कल्वित हो गये हैं उनके परिजनों के लिए यह असहनीय दुःख है हम उनके दुःख को बांट तो नहीं सकते परन्तु इस दुःख की घडी में उनके साथ हैं।
करन माहरा ने इस प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं को पहाड़ी मार्गों के लिए अभिशाप बताते हुए कहा कि पहाड़ों में होने वाले ऐसे हृदय विदारक हादसों को रोकने के उपाय होने चाहिए।

करन माहरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बस दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने तथा मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग करते हुए घायलों के समुचित उपचार के इंतजाम किये जाने की भी मांग की है।
करन माहरा ने मृतकों की आत्म शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हुए कहा कि इस दुःख की घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार बस हादसे के शिकार लोगों के परिजनों के साथ है, हम सभी कांग्रेसजनों की प्रार्थना है कि ईश्वर मृतकों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा उनके परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति देवें।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने भी गंगोत्री हाईवे पर हुए भीषण बस हादसे पर दुःख जताते हुए मृतकों की आत्मा की शांति तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular