Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeHealthनारसन ब्लॉक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यशाला हुई प्रारंभ

नारसन ब्लॉक स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यशाला हुई प्रारंभ

झबरेड़ा/हरिद्वार,

राजकीय इंटर कॉलेज लाठर देवा हुन के प्रांगण में नारसन ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य की टीम द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ हुआ।

कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 6 से 8 तक के बालक तथा बालिकाओं का स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया इसके अंतर्गत इसके 4Dई परीक्षण किया गया।

इस स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टर कुनाल, डॉ गौरी तथा फॉर्मिस्ट राजीव सैनी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एके श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के उद्देश्यों की जानकारी बालक बालिकाओं को दी तथा स्वास्थ्य के महत्व की भी जानकारी दी

अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रपाल सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता संदीप वर्मा तथा दिनेश सिंह आदि विद्वान शिक्षकों ने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा संचालित योजना की प्रशंसा की।

अंत में डॉक्टर कुनाल तथा फार्मासिस्ट राजीव सैनी ने जानकारी के तहत बताया कि यदि इसमें से किसी बालक बालिका को कोई भी बीमारी पाई जाती है तो उसका मुफ्त इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular