Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeHealthआदेश ::डेंगू प्रभावित जगहों पर जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा आवंटित क्षेत्रों का दैनिक...

आदेश ::डेंगू प्रभावित जगहों पर जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा आवंटित क्षेत्रों का दैनिक रूप से अनुश्रवण किये जाने और दैनिक रिपोर्ट जिला डेंगू कन्ट्रोल रूम पर जिला आई०डी०एस०पी० टीम को कराये उपलब्ध -डीएम सोनिका

देहरादून,
जिलाधिकारी सोनिका ने नगर निगम क्षेत्र के सार्वाधिक डेंगू प्राभावित 24 वार्डों में डेंगू नियंत्रण अभियान हेतु स्वास्थ्य, नगर निगम तथा अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय अधिकारियो की तैनाती की गई है। इससे पूर्व आदेश में डेंगू की रोकथाम एवं जनसामान्य में जागरुकता हेतु वार्डवार अधिकारियों की तैनाती की गई थी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि डेंगू निंयत्रण महाअभियान के दौरान प्रत्येक आशा कार्यकत्री, आशा फैसिलेटर, कम्युनिटी हैल्थ आफिसर, नगर निगम, सैनट्री, सुपरवाईजर, डेंगू वॉलिटियर द्वारा अपने निर्धारित क्षेत्रों में प्रतिदिन न्यूनतम 50 घरों में ड्रेगू निरोधात्मक कार्यवाही की जायेगी। गृह भ्रमण के दौरान प्रत्येक कार्मिकों द्वारा अपने आंवटित घरों में ऐसे स्थानों जहाँ डेंगू लार्वा पनप सकते है, की सफाई की जायेगी, तथा स्थानीय लोगों को स्वयं भी इस हेतु जागरूक किया जायेगा।

जिन स्थानों से पानी नहीं हटवाया जा सकता, उन स्थानों पर लार्वी साइड का छिड़काव करना होगा। टीम द्वारा स्थानीय लोगों को डेंगू से बचाव के उपाय हेतु जागरूक किया जाय तथा प्रचार-प्रसार संबंधी साम्रगी वितरित की जाय तथा दैनिक गतिविधियाँ निर्धारित प्रारूप तथा प्रश्नोत्तरी भरकर प्रत्येक दिन अपने सुपरवाईजर को प्रेषित की जाय। आरबीएस की टीम आशा, जिला समन्वयक, आरबीएस के कॉडिनेटर द्वारा सुपरवाईजर के रूप में कार्य किया जायेगा। जिलास्तरीय अधिकारियों द्वारा आवंटित क्षेत्रों का दैनिक रूप से अनुश्रवण किया जायेगा तथा दैनिक रूप से जिलाधिकारी को सूचित किया जायेगा। समस्त सूचना दैनिक रूप से जिला डेंगू कन्ट्रोल रूम पर जिला आई०डी०एस०पी० टीम द्वारा संकलित की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular