स्वदेशी अपनाओ अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को हल्द्वानी में भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारियों और संगठन पदाधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वदेशी अपनाओ अभियान को अधिक प्रभावशाली और जनसामान्य तक पहुंचाने के लिए डिजिटल माध्यमों के बेहतर उपयोग पर बल दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी दरों में कटौती कर स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इसी क्रम में उत्तराखंड में भी अभियान को गति देने हेतु सामूहिक जन-जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
उन्होंने सोशल मीडिया टीम से आग्रह किया कि वे हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी के संदेश को डिजिटल माध्यमों से व्यापक स्तर पर प्रचारित करें, ताकि जनता में स्वदेशी उत्पादों के प्रति आत्मनिर्भरता की भावना और अधिक प्रबल हो।
मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इस वर्ष की चारधाम यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल और व्यवस्थित रही है। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए नई हेलीकॉप्टर सेवा नीति (एसओपी) तैयार की गई है, जिसमें केंद्र सरकार का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। इस नीति के तहत राज्य के दुर्गम क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ने की दिशा में सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकसित उत्तराखंड के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक सुविधाओं, बुनियादी ढांचे और सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और नवाचारों के माध्यम से आमजन तक योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जा सके।


