(संवाददाता) थराली /चमोली
लोल्टी में खुल रही अंग्रेजी शराब की दुकान का विरोध स्थानीय महिलाओं ने दूसरे दिन भी जारी रखा, रविवार को भारी बरसात होने के बावजूद भी बड़ी संख्या में महिलाएं शराब की दुकान का विरोध करने के लिए दुकान पर डटी रही, ग्वालदम-कर्णप्रयाग राष्ट्रीय राजमार्ग पर लोल्टी के समीप नागोली में स्थित इस दुकान का शनिवार को उदघाटन हुआ था, लेकिन स्थानीय महिलाओं ने इस की सूचना मिलने पर शराब की दुकान का विरोध करना शुरू कर दिया ।
रविवार को जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठानी घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं के साथ बातचीत की, बाद में जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद मैठाणी ने बताया कि लोल्टी के नागोली तोक में शराब की दुकान नियमो के तहत खुली है, ग्रामीणों के साथ वार्ता की जा रही है, फिलहाल उनके द्वारा दुकान के अनुज्ञापी को मामले के समाधान न होने तक दुकान न खोलने के लिए आदेश दिया गया है।
इस दौरान थानाध्यक्ष थराली पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे, इस दौरान शराब की दुकान के विरोध में सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, धनराज रावत , विकलांग समिति के बृजमोहन सिंह नेगी, महिला मंगल दल देवराडा की अध्यक्ष गौरा देवी, कमला देवी, कुलेश्वरी देवी, मुन्नी देवी आदि उपस्थित थे।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर राजकीय इंटर कॉलेज लोल्टी, राजकीय इंटर कॉलेज नारायणनगर सिनई, राजकीय महाविद्यालय तलवाड़ी का मुख्य मार्ग हैं, जिस कारण आने वाली पीढ़ियों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा और युवाओं के नशे की चपेट में आने की संभावना हैं।
सामाजिक कार्यकर्ता संजीव बुटोला ने बताया कि सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी,पलायन और रोजगार के बजाय शराब की दुकानों को खोलने पर जोर दे रही हैं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली में अल्ट्रासाउंड मशीन और एक्सरे की सुविधा नहीं है, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
इस अवसर पर धनराज रावत, बीरेंद्र सिंह रावत, मनमोहन सिंह रावत, संजीव बुटोला, दीपा देवी, मुकेश गुसाई, अब्बल सिंह गुंसाई, दीपा देवी, पूजा देवी, सुनीता देवी,हरमा देवी, बीना देवी, तथा आस-पास की अनेक गांवों से आई महिलाएं विरोध प्रदर्शन करती दिखी।