Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeGadhwalदो सूत्रीय मांगो को लेकर ठेकेदारो का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन...

दो सूत्रीय मांगो को लेकर ठेकेदारो का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा

थराली/चमोली,

संवाददाता,

दो सूत्रीय मांगो को लेकर ठेकेदारो के एक गुट का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, वही ठेकेदारों के दूसरे गुट ने भी मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर आंदोलनकारियो पर कार्रवाई की मांग की हैं।

थराली मे ठेकेदारों में गुटबाजी चरम पर दिख रही हैं, वही ठेकेदारो का एक गुट अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा, तो ठेकेदारों के दूसरे गुट ने सरकारी कामकाज मे बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है, तय कार्यक्रम के अनुसार ठेकेदारो के एक गुट ने सिंचाई खंड थराली में स्थायी अधिशासी अभियंता की नियुक्ति तथा 3 वर्षों से कार्यरत प्रभारी अधिशासी अभियंता के द्वारा किए गए आय- व्यय,वित्तीय अनियमितताओं की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सिंचाई खंड परिसर थराली में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर बैठे हैं।

ठेकेदारों का आरोप है कि सिंचाई खंड थराली के सहायक अभियंता राजकुमार चौधरी विगत 3 वर्षों से प्रभारी अधिशासी अभियंता के पद पर कार्यरत है, जिनके द्वारा अपने चहेते ठेकेदारों को लाभ पहुंचाने हेतु समाचार पत्रों में निविदाएं प्रकाशित किए बगैर अनुबंध गठित कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया, जिसके चलते ठेकेदारों ने सिंचाई मंत्री स्थानीय विधायक, सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दूसरे दिन धरने पर अध्यक्ष पुष्कर सिंह,महावीर सिंह बिष्ट,लखन सिंह रावत,गंगा सिंह,किशोर कुनियाल, हरिकृष्ण पांडे,रणजीत सिंह, हरेंद्र कोटडी,केदार दत्त कुनियाल, बलवंत सिंह, हरेंद्र सिंह बिष्ट,हरीश कुनियाल, सूरज खत्री,प्रदीप चंद्र, महिपाल सिंह आदि बैठे है।

वहीं दूसरे गुट ने भी तहसील परिसर में नारेबाजी कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर कहा कि कुछ शरारती तत्वो द्वारा निजी स्वार्थ के चलते आपदा के समय जहां पूरा क्षेत्र अस्त -व्यस्त है, वे अपने निजी स्वार्थ के लिए सिंचाई खंड थराली के अधिशासी अभियंता के खिलाफ आंदोलन चला रहे है, जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वे निराधार व असत्य हैं, जबकि तहसील थराली, देवाल, नारायणबगड़ में बाढ़ प्रभावित आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में देवी आपदा व अन्य मदो से निर्माण कार्यों की रुपरेखा तैयार की जा रही हैं जो बाधित हो रहे हैं जिस कारण मुख्यमंत्री से गुहार लगाकर इन तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग की है।

ज्ञापन में प्रताप राम, हरेंद्र सिंह गडिया,नैन सिंह खत्री, राजेंद्र सिंह,उमेश पुरोहित,मनोज पाल,कमल सिंह, दर्शन सिंह,हुकम सिंह,कैलाश चंद्र,लक्ष्मण सिंह,कैलाश चंद्र, रमेश चंद्र,प्रताप सिंह, नरेंद्र बुटोला, कमलेश चंदोला, त्रिलोक सिंह,जगदीश कुमार, गोपाल दानू आदि के हस्ताक्षर हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular