संवाददाता (पौड़ी)
राजकीय शिक्षक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाहन पर आज 6 सितंबर को पूरे प्रदेश की जनपद मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जनपद मुख्यालय पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जनपद पौड़ी के शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया। तथा प्रधानाचार्य पदों पर विभागीय सीधी भर्ती को लेकर अपना विरोध जताया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने कड़ी चेतावनी दी कि यदि जल्द उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
संगठन के जिला संरक्षक जयदीप रावत तथा जिला अध्यक्ष बलराज गुसांई मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से राजकीय शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी द्वारा शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया। बताया कि शिक्षकों की वैसे तो विभिन मांगे हैं लेकिन आज एक सूत्रीय मांग को लेकर जनपद भर से आए सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा आकस्मिक अवकाश लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। कहा कि यदि जल्द सरकार द्वारा प्रधानाचार्य के पदों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति से भरे जाने को लेकर की जा रही मांग को लेकर पूरा नहीं किया जाता है। तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।