देहरादून,
कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने प्रदेश में फैल रही वन अग्नि को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में फैल रही वन अग्नि प्रदेश में कुमाऊं और गढ़वाल में तेजी से फैल रही,जिसका असर प्रदेश के 5 जिलों में अधिक है ,जिसमें पौड़ी, पिथौरागढ़ ,चंपावत, बागेश्वर नैनीताल मुख्य है,वन अग्नि की घटनाएं पिछले साल की तुलना में 5 गुना है,जो की पिछले साल 1400की तुलना इस साल बढ़ कर 5 हजार से ज्यादा हो गई है,इतनी तेजी से बढ़ रही वन अग्नि के बावजूद आपदा प्रबंधन विभाग सोया हुआ है, आपदा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश के मुख्या धामी बड़े-बड़े दावे कर रहे थे उनके सारे दावे अब खोखले नजर आते दिखाई दे रहे हैं।
आज गोविंदगढ़ में हुई अग्निकांड को लेकर धस्माना ने बीजेपी पर निशान साधते हुए कहा कि जिस जगह पर अग्निकांड हुआ वह कैंट विधानसभा राजपुर विधानसभा के बीच का क्षेत्र है, पर किसी भी बीजेपी के नेता ने मौके पर पहुंचकर हालात जानने की जरूरत भी नहीं समझी जबकि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का आवास वहां से कुछ मिनट की दूरी पर है , लेकिन बीजेपी के किसी भी कार्यकर्ता ने मौके पर जा कर हालात को जानने की जरूरत भी नहीं समझी साथ ही प्रदेश में पानी की समस्याओं को लेकर धस्माना ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर भाजपा ने प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया है ,जगह-जगह स्मार्ट सिटी के नाम सड़कों पर खड़े में तब्दील कर दिया है, नई जल परियोजनाओं के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगने का काम भाजपा सरकार ने किया है, राज्य के 120 स्थानो पर पानी की समस्या ज्यादा है,वहीं धस्माना ने चेतावनी देते हुए कहा की अगर इस तरह की समस्याएं प्रदेश में होती रही, तो कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता हर एक जॉन में जाकर प्रदेश सरकार का पुतला दहन और उनका विरोध करेंगे साथ ही सरकारी कर्मचारियों ,अधिकारियों का घेराव भी करेंगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश की जनता के लिए सरकार के खिलाफ उग्र रूप से सड़कों पर उतरेगी।