देहरादून,
भगवान वाल्मीकि जन्म उत्सव पर नव पर्वतीय विकास संस्था व टपकेश्वर वाल्मीकि मंदि समिति व अम्बेडकर प्रचार प्रसार समिति द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को समानित किया गया जिसमे मुख्य रूप से देहरादून के सरकारी स्कूल के बच्चों को चयनित किया गया हैं, कार्यक्रम की विशेषता हिन्दू मुस्लिम एकता पर संदेश दिया गया बच्चों में शिक्षा के जनजागरण को प्रोत्साहित करने के लिए संदेश दिया गया, कार्यक्रम की विशेषता रही ईद मिलादुन्नबी कमेटी को समानित किया जाना एवम नंदा देवी दिव्यांग एसोसिएशन के लोगो को भी समानित किया गया विनोद कुमार एडवोकेट अध्यक्ष नव पर्वतीय विकास संस्था कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं बच्चों की हौसला अफजाई की व बच्चों को समानित किया ।विनोद कुमार एडवोकेट ने जोर देकर कहा कि बच्चों को समाज मे नफरत से दूर रखना बहुत महत्वपूर्ण हैं व शिक्षक की जिम्मेदारी हैं कि वह बच्चों को जाती वर्ग में न बाटे।
साथ ही विनोद कुमार एडवोकेट अध्यक्ष नव पर्वतीय विकास संस्था ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जन्म उत्सव पर छूट्टी नही दी जा रही जो कि हमारे समाज के लिए दुखद और भेदभाव पूर्ण हैं ।
स्नेहा दून एकेडमी, एशियन ऑक्स एकेडमी, मंगला देवी इंटर कॉलेज,गांधी इंटर कॉलेज,एम के पी इंटर कॉलेज ,जिन बच्चों को इंटर में व 10th में 93प्रतिशत अंक मीले जो टॉपर रहे उनमें हर्षिता वाल्मीकि,ज्योति वाल्मीकि,सावन सोढ़ी,प्राची सिंह ,स्नेहा गुप्ता, कुमारी अंश, जैसे लगभग 200 बच्चों को समानित किया।
कार्यक्रम में रामू राजोरिया अध्यक्ष वाल्मीकि तपकेश्वर समिति ,इम्तियाज अहमद, डॉ एम रहमान, विपिन खन्ना ,संजय कुमार अमन रेलवे अधिकारी, चिरंजी लाल पूर्व जज मोहम्मद अंसार, अभिषेक गुप्ता , ,अजय प्रधान, वसीम राव, रिजवान खान, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।