देहरादून:- 04 मार्च ,
धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा आयोजित महिला सम्मेलन में मातृ शक्ति को सम्मानित किया गया। सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी मौजूद रहे।
प्रदेश अध्यक्ष क़रन माहरा ने कहा कि विभाजनकारी ताकतों से देश को बचाने की जरूरत है। कांग्रेस ने सदैव महिलाओं के कल्याण और उनके नेतृत्वकारी भूमिका को बढ़ावा देने का काम किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राष्ट्रीय एकता और गंगा जमुनी तहजीब को संरक्षित करने के महत्व को रेखांकित करने के साथ साथ कहा कि उत्तराखंड में कांग्रेस शासनकाल में महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं को केंद्र में रखकर अनेक नीतियां बनाई गईं जिसका लोगों को काफी लाभ मिला और आज भी लोग कल्याणकारी योजनाओं के लिए कांग्रेस शासन को याद करते हैं।
महानगर अध्यक्ष डॉ जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि भाजपा की राजनीति खोखली राजनीति है जी मात्र प्रचारतंत्र पर टिकी है। उन्होनें उपस्थित लोगों से अपील की कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाएं ताकि देश और प्रदेश में सौहार्द्र तथा एकता स्थापित रहे।
इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष पूरण सिंह रावत , प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल बिस्ट,फारूक अहमद ,डॉ सलीम अंसारी , तौसीफ अहमद , मतलूब , एस बी थापा ,दानिश ,तोहिद ,फरमान ,अफसर ,आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे आदि उपस्थित थे।