देहरादून
कांग्रेस प्रवक्ता आशीष नौटियाल ने मतदान में हो रही मतदान प्रतिशत की कमी को लेकर सीधे तौर पर प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि समय के साथ प्रधानमंत्री मोदी की कम होती लोकप्रियता के कारण मतदान प्रतिशत में कमी आ रही है क्योंकि जनता को अब मोदी मैजिक का कोई असर नहीं हो रहा है आम जनता यह जान चुकी है कि भाजपा सरकार केवल लोगों को धोखा देने का काम कर रही है वहीं कांग्रेस का प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी अपने कर्मों का ठीकरा रहा विपक्ष पर फोड़ रही है, जबकि इसकी वह खुद जिम्मेदार है, वहीं वोटर लिस्ट में नाम को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीएलओ का कार्य स्वयं उनके कार्यकर्ता कर रहे हैं जिसके चलते कांग्रेस वोटरों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए जाने का काम बीजेपी द्वारा किया जा रहा है, जो की बहुत ही निंदनीय है वोट देना सभी का संवैधानिक अधिकार है और बीजेपी किसी को भी इससे वंचित नहीं कर सकती है उन्होंने कहा निकाय चुनाव की वोटर लिस्ट में से भी कांग्रेस वॉटर ऑन और कार्यकर्ताओं के नाम लिस्ट से हटा दिए गए हैं वोटर लिस्ट में नाम और कम मतदान प्रतिशत के लिए कांग्रेस प्रवक्ता ने सीधे तौर पर भाजपा पर निशाना साधा है।