Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeDehradunएसएसपी देहरादून की अनोखी सीख, आदेशों की अवहेलना पर 02 कोतवालों को...

एसएसपी देहरादून की अनोखी सीख, आदेशों की अवहेलना पर 02 कोतवालों को किया 06 घंटे के लिए पुलिस कार्यालय अटैच

देहरादून ,

जनपद में विभिन्न थानो में पंजीकृत धोखाधड़ी, कूटरचना एंव आर्थिक अपराधों के अभियोगो की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा समीक्षा की गयी, जिसमें कुछ अभियोगो का काफी समय से लम्बित होना प्रकाश में आया, जिससे यह प्रतीत हुआ कि उक्त अभियोगो को बिना किसी प्रारम्भिक जॉच के पंजीकृत किया गया है।
उक्त सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को धोखाधड़ी , कूटरचना एंव आर्थिक अपराधों से सम्बन्धित शिकायती प्रार्थना पत्रों पर प्रारम्भिक जांच कर जाँच रिर्पोट को उच्चधिकारियों के संज्ञान में लाने के उपरान्त ही अभियोग पंजीकृत किये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिए गए थे, परन्तु उक्त आदेशो के उपरान्त भी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर तथा प्रभारी निरीक्षक रायवाला द्वारा उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाये बिना अपने- अपने थानो में धोखाधड़ी से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किये गये, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी द्वारा दोनो थाना प्रभारियों को प्रातः 11.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक पुलिस कार्यालय में सम्बद्ध किया गया। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि गंभीर/ महत्वपूर्ण अपराधों को पंजीकृत करने से पूर्व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाया जाए, आदेशो की अवहेलना करने वालो के विरुद्ध सख्त दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular