Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeDehradunउत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित की चार दिवसीय शोध कार्यशाला

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित की चार दिवसीय शोध कार्यशाला

देहरादून,

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के देहरादून परिसर में डॉक्टर राकेश चंद्र रयाल के सानिध्य में चार दिवसीय शोध कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड के सभी प्रदेशों के विद्यार्थी द्वारा प्रतिभाग किया गया, यह कार्यशाला विश्वविद्यालय में पढ़ रहे पत्रकारिता एवं मीडिया अध्ययन के चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई है,
विश्वविद्यालय में शुरू हुई कार्यशाला में विभिन्न सरकारी और प्राइवेट शिक्षण संस्थानो से आए हुए प्रोफेसर द्वारा शोध के पर कार्यशाला में शोधकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
जहा एक तरफ प्रदेश के हर जगह से युवा शोध कर्ता इस शोध कार्यशाला में पहुंचे, वही uou परिसर में जारी कार्यशाला ने रिटायर्ड पीसीएस ओम प्रकाश उम्र 79, आचार्य रामपाल द्विवेदी रिटायर्ड शिक्षा विभाग उम्र 65,एसएस कोहली रिटायर्ड फाइनेंस 61 साल ने भी कार्यशाला में प्रतिभाग कर रहे है।
डॉ राकेश चंद्र रयाल द्वारा आयोजित कार्यशाला में सभी विद्यार्थियों को पत्रकारिता के शोध के विषय में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं डॉ रयाल ने जानकारी दी कि चार दिवसीय कार्यशाला के में शामिल सभी विद्यार्थियों को अंतिम दिन प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular