Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeDehradun17.58 करोड़ से बनेगा डबल लाइन का सत्तीवाला से बुल्लावाला पुल

17.58 करोड़ से बनेगा डबल लाइन का सत्तीवाला से बुल्लावाला पुल

डोईवाला,

सुसवा नदी पर सत्तीवाला से बुल्लावाला पुल निर्माण की सभी बाधाएं जल्द ही दूर होने वाली है। बता दे सत्तीवाला से बुल्लावाला पुल निर्माण की मांग काफी ग्रामीण लंबे समय से कर रहे थे। जो अब बनने जा रहा है। बृहस्पतिवार को प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग हरिद्वार के अधिकारी व विश्व बैंक के कई अधिकारी निरीक्षण करने मौके पर पहुंचे जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की बात कही।
उन्होंने बताया कि पुल निर्माण की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है जिसमें 17. 58 करोड़ की लागत से सत्तीवाला से बुल्लावाला का पुल बनाया जाएगा। जिसका कार्य आचार संहिता के बाद शुरू कर दिया जाएगा। निरीक्षण करने पहुंची लोक निर्माण विभाग व विश्व बैंक के अधिकारियों की टीम ने बताया कि पुल निर्माण कार्य शुरू करने के लिए विभाग ने चुनाव आयोग से अनुमति की मांगी की है। यदि आयोग से अनुमति नहीं मिलती है तो आचार संहिता खत्म होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने बताया कि बुल्लावाला से सत्तीवाला पुल का निर्माण होने से ग्रामीणों को काफी लाभ मिलेगा ग्रामीण लंबे समय से इस पुल के निर्माण के लिए मांग कर रहे थे जो मांग अब पूरे होने जा रही है।
वहीं जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि गौरव सिंह ने बताया कि पुल बन जाने से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को आवाजाही में आसानी होगी काफी लंबे समय से सभी ने इस पुल को बनाने की मांग की है जो अब बनने जा रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular