ऋषिकेश,
हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर माजरी के निकट सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने पूरी रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभाग की टीम ने दुर्घटनाओं का कारण बनने वाले आठ भारी वाहनों को पकड़कर सीज कर दिया। जबकि ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने पर विभागीय टीम ने 18 वाहनों के चालान का जुर्माना वसूल किया। विभाग की इस कार्रवाई से नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार ओवरलोडिंग और ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने की शिकायतें मिल रही है। शिकायतों का संज्ञान लेकर सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने पूरी रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया। एक-एक करके विभागीय टीम ने आठ भारी वाहनों को ओवरलोडिंग करने पर पकड़कर सीज कर दिया। इसके अलावा दस ड्राइवर बिना लाइसेंस के वाहन चलाते हुए पकड़े गए। बिना परमिट के संचालित हो रहे तीन वाहन भी विभागीय टीम ने पकड़े। टैक्स चोरी के मामले में भी पांच वाहन पकड़े गए। इन सभी वाहनों से विभागीय टीम ने चालान काट जुर्माना वसूल किया है। एआरटीओ प्रवर्तन मोहित कोठारी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए पिछले तीन दिनों में विभागीय टीम ने 86 वाहनों के चालान काट जुर्माना वसूल करने की कार्रवाई की है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसलिए विभाग की यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी।