Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeCrimeविकासनगर क्षेत्र में घटी चोरी की घटना का खुलासा, 1 अभियुक्त गिरफ्तार

विकासनगर क्षेत्र में घटी चोरी की घटना का खुलासा, 1 अभियुक्त गिरफ्तार

विकासनगर क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की घटना को देहरादून पुलिस ने सुलझा लिया है। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने चोरी की गई सुपर स्प्लेंडर मोटर साइकिल संख्या यूके-16- एफ -7496 बरामद करते हुए 19 वर्षीय फरदीन खान को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक ऋषभ कुमार निवासी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर ने अपनी मोटर साइकिल लेहमन पुल बाबूगढ विकासनगर से चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने घटना स्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 23 नवंबर की रात कुल्हाल तिराहे के पास फरदीन खान को मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया।
फरदीन खान ने बताया कि वह मजदूरी करता है और महंगे मोबाइल व अच्छे कपड़े खरीदने के शौक को पूरा न कर पाने के कारण वाहन चोरी की घटना को अंजाम दिया। वह मोटर साइकिल को बेचने की फिराक में था, लेकिन पुलिस की सतर्कता के कारण वाहन के कागजात न होने के कारण कोई खरीदार नहीं मिला।
सफ़लता पाने वालीं पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक विवेक भण्डारी चौकी प्रभारी कुल्हाल, नौशाद अंसारी, कांस्टेबल राजकुमार, नितिन कुमार शामिल थे।
पुलिस ने कहा कि वाहन चोरी की घटनाओं में सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों को गिरफ्तार किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular