रायवाला,
रायवाला थाना क्षेत्र से किशोरी को लेकर फरार हुए युवक को पुलिस ने हिमाचल के कुल्लू से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने किशोरी को भी बरामद किया है। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद किशोरी को परिजनों के हवाले कर दिया है और आरोपी को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है।
प्रशिक्षु आईपीएस और रायवाला थाना प्रभारी जितेंद्र चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोरी को बहला फुसला कर भाग ले जाने की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। जांच में पुलिस को पता चला कि किशोरी को भगाने वाले युवक का नाम सुरजीत सिंह निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश है। जो क्षेत्र में मजदूरी करने का काम करता है। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर सुरजीत को हिमाचल के कुल्लू क्षेत्र से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के कब्जे से किशोरी को भी बरामद किया है। बयान में किशोरी ने खुद के साथ सुरजीत के द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।