Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeDehradunमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदा गौरा योजना,मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत...

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नंदा गौरा योजना,मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत कुल ₹361.61की राशि सीधे खातों में ट्रांसफर

देहरादून,

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की नंदा गौरा योजना के अंतर्गत एक लाख लाभार्थी बालिकाओं को पी.एफ.एम.एस के माध्यम से ₹358.3 करोड़ व मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के अंतर्गत कुल ₹3.58 करोड़ की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही अनाथ बच्चों के देखभाल की राह आसान हुई है। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को प्रोत्साहन मिलने से स्नातक स्तर पर उनके प्रवेश के ग्राफ में बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में नंदा देवी कन्या योजना के अंतर्गत वर्ष 2008-09 से 2016-17 तक योजना से वंचित रहने वाली 32,361 जन्म वाली बालिकाओं को ₹15,000 की दर से लाभ दिए जाने की घोषणा उनके द्वारा विधानसभा में की गई थी, जिसकी भी पूर्ति आज हुई है।

इस अवसर पर मुख्य सचिव  राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव  आर.के.सुधांशु, अपर सचिव एवं निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य के साथ ही अन्य विभागीय एवं संबंधित बैंक के अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular