देहरादून,
चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर प्रदेश की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे लगातार समीक्षा कर रहे हैं।
मुख्य सचिव और पर्यटन सचिव ने पिछले दिनों केदारनाथ का दौरा किया और एक बार फिर से यानी आज गुरुवार को केदारनाथ मौके पर पहुंचकर निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही साथ आगामी दिनों में भी गंगोत्री और यमुनोत्री में भी जाकर स्थिति का जायजा लेंगे। प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने बताया कि चारो धामों में तीर्थ यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा देखने को मिलेगा। सभी तैयारियां को अमली जामा पहनाया जा रहा है।