Sunday, December 7, 2025
spot_img
Homechamoliगौचर मेले का 73वां संस्करण शुरू, सीएम ने किया उद्घाटन

गौचर मेले का 73वां संस्करण शुरू, सीएम ने किया उद्घाटन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को 73वां राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला का उद्घाटन किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गौचर मेला उत्तराखंड के प्रमुख मेलों में से एक है, जो हमारी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने में भी सहायक है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लोकल फॉर वोकल और मेड इन इंडिया जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने का उल्लेख किया। उन्होंने आमजन से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की और कहा कि यह कदम आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड अब फिल्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में तेजी से अपनी पहचान बना रहा है।
मुख्यमंत्री ने गौचर में पिथौरागढ़ की तर्ज पर 18-सीटर हेलीसेवा शुरू करने, नगर क्षेत्र में चार प्रमुख स्थलों पर पार्किंग सुविधाओं का विकास, तथा साकेत नगर -रघुनाथ मंदिर – चटवापीपल मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की। इसके अलावा स्टेडियम निर्माण हेतु धनराशि स्वीकृत होने की जानकारी भी दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हरीश मैखुरी को गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान और शिक्षाविद डॉ. नन्द किशोर हटवाल को पंडित महेशानंद नौटियाल शिक्षा और साहित्य प्रसार सम्मान से सम्मानित किया गया।
मेले की पहली गतिविधियों में स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी, क्रास कण्ट्री दौड़, बालक-बालिकाओं की दौड़, नेहरू चित्रकला प्रतियोगिता, शिशु प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल थे। रात्रि में लोक गायिका डॉ. पम्मी नवल द्वारा जागर संध्या का आयोजन किया गया।
मेले में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, जिला पंचायत अध्यक्ष दौलत सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष गजपाल बर्तवाल, तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

Most Popular