देहरादून 23 मार्च,
शराब घोटाले में सबसे पहले शिकायत और पुतला फूंकने वाले कांग्रेसी बता रहे केजरीवाल को पीड़ित ,
भाजपा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस के अवसरवादी रवैए को दुर्भाग्यपूर्ण और दोहरा चरित्र बताया है ।
भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि शराब घोटाले में सबसे पहले शिकायत करने और पुतला फूंकने वाले कांग्रेसी, अब केजरीवाल को पीड़ित बता रहे हैं । उन्होंने भ्रष्टाचार के पक्ष में कांग्रेस के आंदोलन पर, देवभूमिवासियों द्वारा चुनाव में सबक सिखाने को चेतावनी दी।
चौहान ने शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पक्ष में कांग्रेस की बयान बाजी और समर्थन को कांग्रेस की स्वाभाविक प्रवृत्ति बताते हुए कहा कि उसका हाथ हमेशा भ्रष्टाचार के साथ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के ही अजय माकन एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं ने केजरीवाल पर शराब घोटाले का आरोप लगाते हुए सबसे पहले उप राज्यपाल से शिकायत की थी। इसके बाद कांग्रेस संगठन सड़कों पर उतरा और पुतले फूकने और धरना प्रदर्शन जैसे तमाम आंदोलन उनके खिलाफ किया। लेकिन हैरानी और अफसोस है कि जब इस घोटाले के मुख्य साजिशकर्ता सीएम केजरीवाल को ईडी ने हाई कोर्ट के मार्गदर्शन पर गिरफ्तार किया तो सबसे पहले आंसू कांग्रेस नेताओं के ही निकले। ठीक उसी तरह कांग्रेस सरकार के घोटाले को कोस कोस कर दिल्ली की सत्ता हथियाना वाली आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार में कांग्रेस की ही बराबरी कर डाली। अब चूंकि दोनों ही भ्रष्टाचार के हमाम में एकसाथ हैं इसीलिए आपस में समर्थन कर एक दूसरे को बचाने का काम कर रहे हैं ।
उन्होंने कहा, देश में आज ईमानदार और पारदर्शी व्यवस्था काम कर रही है, लिहाजा भ्रष्टाचार मे लिप्त लोगों का आपस मे मिलकर शोर मचाने से कोई फर्क नही पड़ने वाला है ।
जनता सब देख रही है और उन्हें विश्वास है कि उनका चौकीदार किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शेगा नही । उन्होंने केजरीवाल के पक्ष में आंदोलन की घोषणा को कांग्रेस का असली चेहरा बताया । साथ ही चेतावनी देते हुए कहा देव भूमि की जनता भी उनके दोहरे चरित्र को बखूबी देख रही है और चुनावों में जमानत जब्त कराकर उन्हे करारा सबक सिखाएगी ।