देहरादून,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिनेश अग्रवाल ने आज अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थाम लिया।दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि कांग्रेस आज प्रदेश और देश में मुद्दा विहीन,नेतृत्व विहीन पार्टी बन गई है,प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओ के सम्मान को ठेस पहुंचाने का कार्य आज के पद पर आसीन लोगो द्वारा किया जा रहा है।कांग्रेस में कार्य करने वाले नेताओं के अनुभव की अनदेखी के चलते आज कांग्रेस देश और प्रदेश से गायब होती जा रही है।
दिनेश अग्रवाल ने कहा कि आज बीजेपी मोदी नेतृत्व में जनता के हितों का ध्यान रख कर कार्य कर रही है साथ ही पूरे विश्व में मोदी का डंका भी बज रहा है,उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में 370,और राम मंदिर का भव्य मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है।मोदी के और प्रदेश के युवा मुख्य मंत्री के नेतृत्व में जनता की सेवा करने का अवसर मुझे भी मिलेगा।
सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, विधायक विनोद चमोली, गणेश जोशी, रमेश पोखरियाल निशंक ,नरेश बंसल,अजय कुमार, हरिद्वार लोकसभा सीट के प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ,पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद रहे।