Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeDehradunनिंद से जागा ऋषिकेश निगम चार धाम यात्रा को लेकर अतिक्रमण आया...

निंद से जागा ऋषिकेश निगम चार धाम यात्रा को लेकर अतिक्रमण आया याद

ऋषिकेश,

चार धाम यात्रा बस ट्रांजिट कंपाउंड में हुए अतिक्रमण पर ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारी एक्शन में आए हैं। नगर निगम ने परिसर में मुनादी कर कल तक अतिक्रमण खुद हटाने की नसीहत दी है। नसीहत नहीं मानने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी भी नगर निगम की टीम ने दी है। मुनादी के दौरान सड़क पर रखे गए अस्थाई फ्लैक्सी बोर्ड्स को भी नगर निगम की टीम ने कब्जे में लिया है। मुनादी के बाद से बस ट्रांजिट कम्पाउंड परिसर में अतिक्रमण करने वालों के बीच खलबली मची है।

बता दें कि चार धाम यात्रा संचालित करने वाली संयुक्त रोटेशन व्यवस्था समिति ने बस ट्रांसिट कंपाउंड में हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग प्रशासन से की थी। मांग का संज्ञान लेकर नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर सफाई निरीक्षक अभिषेक मल्होत्रा पूरी टीम के साथ बस ट्रांजिट कम्पाउंड पहुंचे। अभिषेक मल्होत्रा ने पूरे परिसर में मुनादी कर लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने की नसीहत दी। कल तक अतिक्रमण नहीं हटने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए सामान जब जप्त करने की चेतावनी दी। नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मुनादी के दौरान सड़क पर रखे गए एक दर्जन से अधिक फ्लैक्सी बोर्ड्स को नगर निगम की टीम ने कब्जे में लिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए अतिक्रमण चार धाम यात्रा शुरू होने से पहले हटा दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular