Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeDehradunजिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का...

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों का सही और ईमानदारी से निर्वहन करने के निर्देश

देहरादून:- 19 फरवरी,
जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी सोनिका की उपस्थिति में सह नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए निर्वाचन के दौरान उनके दायित्वों के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से जानकारी दी।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने दायित्वों को जिम्मेदारी से निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होने निर्देशित किया बूथ पर मूलभूत सुविधाएं देख लें तथा जिन बूथों पर कार्य कराए जाने हैं उनकी सूची यथाशीघ्र प्रेषित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने-2 क्षेत्रान्तर्गत स्वीप कार्यक्रम के तहत् जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें विशेषकर जिन बूथ पर 50 प्रतिशत् या उससे कम वोटिंग हुई है, ऐसे सभी बूथों पर कार्यक्रम करें तथा क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के माध्यम से जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित करें। जहां पर बूथ परिवर्तित होने हैं उसका कारण सहित सूची भेजें। साथ ही निर्देशित किया कि विभिन्न गतिविधियों में भारतीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों सूचित करें। उन्होंने सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को अपने-अपने इलेक्ट्राल रोल देख लें तथा वोटर लिस्ट अपडेशन, डूॅप्लीकेसी हटाने आदि कार्यों को ध्यान पूर्वक करें। तथा राजनैतिक दलों द्वारा दिए गए प्रस्तावों पर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर आयुक्त नगर निगम ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी मसूरी दीपक सैनी,सह नोडल अधिकारी प्रशिक्षण/निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरी गोस्वामी, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, उप जिलाधिकारी चकराता योगेश मेहर, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular