Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeDehradunऋषिकेश के परशुराम चौक के निकट टेंट के गोदाम में संदिग्ध रूप...

ऋषिकेश के परशुराम चौक के निकट टेंट के गोदाम में संदिग्ध रूप से लगी आग लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख

ऋषिकेश,

ऋषिकेश के परशुराम चौक के निकट टेंट के गोदाम में संदिग्ध रूप से आग लग गई। करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। आग लगने से लाखों रुपए के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत यह है कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। जिससे आसपास के प्रतिष्ठानों को आग से नुकसान नहीं हुआ।

जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को अचानक परशुराम चौक के निकट एक टेंट के गोदाम से लोगों ने धुंआ उठता हुआ देखा। जिसकी सूचना सबसे पहले गोदाम के मालिक को दी गई। सूचना मिलते ही गोदाम का मालिक मौके पर आया। सूचना पर कोतवाली पुलिस और दमकल विभाग के दो गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। एक के बाद एक 12 गाड़ियां पानी की डालने के बाद टेंट के गोदाम में लगी भयंकर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने की घटना के दौरान बाजार में अफरा तफरी मच गई। लोगों को इस बात का डर सताने लगा कि कहीं यह आग उनके प्रतिष्ठानो तक ना पहुंच जाए। गनीमत यह रही कि दमकल विभाग की टीम ने सूझबूझ दिखाते हुए एक के बाद एक कई गाड़ियां पानी की लाकर गोदाम पर डाला। जिससे आग आसपास के प्रतिष्ठानों तक नहीं पहुंची। जानकारी मिली है की घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया है। आग कैसे लगी अभी इसके स्पष्ट कारण नहीं पता चल पाए हैं। दमकल विभाग के अधिकारी आग लगने के कारण जानने के प्रयास में लगे हुए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular