देहरादून ,कोतवाली नगर :-
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में चौकी लक्खीबाग पुलिस टीम को मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को देशी शराब के पव्वों की बिक्री करते हुए रेसकोर्स सी ब्लाॅक रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया।अभियुक्त शुभम थपलियाल उर्फ मकडी पुत्र स्व0 मोहन थपलियाल निवासी रेसकोर्स सी ब्लाॅक कोतवाली नगर जनपद देहरादून के विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 60 Ex ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।