Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeGadhwalसंसदीय कार्य मंत्री के असंसदीय व्यवहार से क्षुब्द होकर जिला कांग्रेस कमेटी...

संसदीय कार्य मंत्री के असंसदीय व्यवहार से क्षुब्द होकर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल ने जगह जगह फूंके मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपाके पुतले

सँवाददाता नई टिहरी
जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिले के ब्लॉक एवं शहर कांग्रेस कमेटियों ने भाजपा सरकार और संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल के विधानसभा में पहाड़ वासियों को कहे गए अपशब्द (गाली) से आक्रोशित होकर उनका पुतला शवयात्रा/पुतला दहन किया गया।
नई टिहरी में कांग्रेस दफ्तर से प्रेसक्लब, पोस्टऑफिस, मोलधार ओपन मार्केट होते हुए प्रेमचंद अग्रवाल और भाजपा सरकार की शवयात्रा निकाली गई जिसे सांई चौक में चिता बनाकर जलाया गया। संसदीय कार्य मंत्री की यह आदत हो गई है कि वह अभद्रता करे, उन्होंने विधानसभा सत्र में पहाड़ियों को गाली “साले पहाड़ी” कह कर हम सब पहाड़ी मूल के लोगों का अपमान किया है इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, इसलिए आज टिहरी जिले भर में हमारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटिया, शहर कांग्रेस कमेटिया पुतला दहन कर आक्रोश व्यक्त कर रही है।
कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में निवासरत हर उत्तराखंडी का सम्मान करती है, किंतु विधानसभा के अंदर सरकार अगर पहाड़ियों को गाली देगी तो हम चुप कैसे बैठ सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular