Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदेश और प्रदेश के पूर्व सैनिकों का रुझान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की...

देश और प्रदेश के पूर्व सैनिकों का रुझान भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की और: कै0 बलबीर सिंह रावत

देहरादून ,
राजीव भवन स्थित कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग की बैठक पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कैप्टन बलबीर सिंह रावत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पूर्व सैनिकों ने नेक निष्ठा के साथ कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया गया। आज विभिन्न क्षेत्रों से कांग्रेस में सम्मिलित होने के लिए भारी संख्या में उपस्थित हुए। पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कै0 बलबीर सिंह रावत ने कहा कि देश और प्रदेश के पूर्व सैनिक अन्तर्मन से भाजपा से नाराज होकर दूरी बनाकर कांग्रेस की तरफ रुख कर रहे हैं। उन्होंने उत्तराखण्ड प्रदेश के पूर्व सैनिकों, अर्ध सैनिकों से विनम्र अपील की है कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और उसूलों का सर्व समर्थन करें।
बैठक में कर्नल मोहन सिंह रावत, मेजर हरि सिंह चौधरी, कैप्टन अजयवीर सिंह रावत, सूबे मेजर सुदर्शन नेगी, सूबे गोपाल सिंह गडिया, बलबीर सिंह पंवार, सहित अन्य पूर्व सैनिक अर्धसैनिक उपस्थित रहे। इस बैठक में कैप्टन अजयवीर सिंह रावत, हव0 हाकम चन्द, हव0 ओंकार चन्द, कैप्टन विजेंद्र सिंह, अशोक नेगी ने कांग्रेस कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular