टिहरी :
शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी इंटर कालेज पुजार गांव खेल मैदान सत्यो में चल रहे तीन दिवसीय शरदकालीन एथिलिटिकस प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में शहीद नागेन्द्र दत्त सकलानी इंटर कालेज पुजार गांव पहले स्थान पर तथा राजकीय बालिका इंटर कालेज थत्यूड दूसरे स्थान पर रहा।
चैंपियन शीप में राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव के अंडर 19 में संदीप रावत व राजकीय इंटर कॉलेज रैतु की बेली के शुभम व
राजकीय इंटर कॉलेज पुजार गांव राहुल राज रहे चैंपियन। अंडर 14 में प्रिया नेगी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का थत्यूड प्रथम ऊंची कूद में विकास,
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कैमपटी प्रथम !
चक्का फेंक में राजकीय इंटर कॉलेज बगील आयुष प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज म्याणी 600 मीटर, हिमांशु प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज क्यारी, सिद्धार्थ 200 मी प्रथम राजकीय इंटर कॉलेज थत्यूड के मनीष 100मी में आशा असवाल राजकीय इंटर कॉलेज धनोल्टी राजकीय इंटर कालेज मरोड़ा मोनिका रहे।
प्रधानाचार्य अनिल बिष्ट ने छात्रो को चैंपियन ट्रॉफी दी व सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों व छात्र छात्राओं को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन कमलेश सकलानी ने किया।
कार्यक्रम में अतुल रमोला, हिमानी रमोला, बबीता ऐठानी, अनिल हटवाल, सुरेश सेमवाल, मान सिंह लिगवाग, लाजवंती, दिनेश उनियाल, आशुतोष नकोटी, गम्भीर सिंह नेगी, संदीप मनवाल, व सैनिक संगठन के पदाधिकारियों समाजसेवी एवं प्रतिभागी छात्र छात्राएं व ब्यायाम शिक्षक उपस्थित रहे।