Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCrimeवाहन चोरी का घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, 02 शातिर...

वाहन चोरी का घटनाओं का दून पुलिस ने किया खुलासा, 02 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

 कोतवाली पटेलनगर 
अभियुक्तो के पास से चोरी के 02 दुपहिया वाहन, वाहन खोलने के औजार तथा वाहनों के पार्ट्स बरामद,
अभियुक्त नशे के हैं आदि,अपने नशे की पूर्ति के लिए देते हैं चोरी की घटनाओं का अंजाम,
चोरी की गाड़ियों के पार्ट्स खोलकर उन्हें अन्य लोगों को देते हैं बेच,
दिनांक 17/09/23 को इन्द्रसेन पुत्र नेत्रपाल निवासी ब्लाक 65 टीएचडीसी कालोनी देहराखास थाना पटेलनगर जनपद देहरादून तथा दिनाँक 21/09/23 को वादनी क्रीती मेहता पुत्री विक्रम सिह मेहता निवासी रुम नं0 40 प्लोर 5 जे0आर0 हॉस्टल SGRR, पटेलनगर जनपद देहरादून द्वारा अपने दुपहिया वाहनों पल्सर व्  स्कूटी  अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया, जिस पर तत्काल कोतवाली पटेलनगर में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटनाओं के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना को अंजाम देने वाले 02 अभियुक्तों को चोरी किये गये 02 दुपहिया वाहनो, वाहन के पार्टस व वाहन को खोलने जोडने के औजारों के साथ गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार दोनों अभियुक्त सगे भाई हैं तथा नशे के आदि है।
अमरेन्द्र पाल पुत्र दलजीत सिह निवासी आशिर्वाद एन्क्लेव देहराखाश कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र 28 वर्ष ,अमृत पाल पुत्र दलजीत सिह निवासी आशिर्वाद एन्क्लेव देहराखाश कोतवाली पटेलनगर जनपद देहरादून उम्र-25 वर्ष । अभियुक्तो द्वारा अपने नशे की पूर्ति के लिए चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया जाता है। अभियुक्त अमरेंद्र पाल टैक्सी चलाने का कार्य करता है, दोनों अभियुक्त गाड़ियां चोरी कर उनके पार्ट्स को निकाल कर अन्य लोगों को बेच देते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular