10वें उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न-ए-विरासत के दूसरे दिन साइबर सिक्योरिटी के लिए किया जागरूक,
वरदान संस्था व तस्वीर आर्ट ग्रुप के तत्वावधान में स्प्रिंग हिल्स स्कूल व दून डिफेंस एकेडमी में हुआ नाटक का मंचन
वरदान संस्था और तस्वीर आर्ट ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान आयोजित किए जा रहे 10वें उत्तराखंड उदय राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव जश्न-ए-विरासत के दूसरे दिन दो स्थानों पर नुक्कड़ नाटक हुए। अजबपुर स्थित स्प्रिंग हिल्स स्कूल और सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी के त्रिशक्ति कैंपस में नाटक के माध्यम से साइबस सिक्योरिटी को लेकर जागरूक किया गया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से संदेश दिया कि साइबर क्राइम से लड़ने के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है।
बुधवार को अजबपुर स्थित स्प्रिंग हिल्स स्कूल में मुख्य अतिथि एमडीडीए के मुख्य अभियंता हरीचंद सिंह राणा, स्कूल के चेयरमैन भूपेंद्र फरासी और समाजसेवी महेश जोशी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नई दिल्ली के राहुल खन्ना एजुकेशन थ्रू थिएटर ग्रुप के कलाकारों ने शानदार नाटक की प्रस्तुति दी और छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर सिक्योरिटी को लेकर जागरूक किया। नाटक के माध्यम से उन्होंने बताया कि साइबर फ्रॉड कई तरह का होता है, जिससे बचाव करना बेहद जरूरी है। डीप फेक, डिजिटल अरेस्ट, फेक कॉलिंग, स्पैमिंग समेत कई तरह के फ्रॉड हैं, जिनकी चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं।
मुख्य अतिथि हरीचंद सिंह राणा ने कहा कि हम रोजाना लोगों के साइबर फ्रॉड में फंसने की खबरें पढ़ते, देखते और सुनते हैं। उसके बावजूद लगातार लोग फंस रहे हैं। जब तक लोग जागरूक नहीं होंगे, ऐसी घटनाओं मे कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि साइबर वर्ल्ड में हम जो कुछ भी करते हैं, वह कभी मिटता नहीं है।
दोपहर बाद, सहस्त्रधारा रोड स्थित दून डिफेंस एकेडमी के त्रिशक्ति कैंपस में निदेशक दिव्या असवाल गुप्ता और शिक्षाविद डा. सुनील अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलाकारों ने नाटक के माध्यम से बताया कि साइबर क्राइम आज बहुत बड़ा खतरा बन चुका है। युवा सोशल साइटों के जरिये उस दलदल में फंस रहे हैं, जहां से बाहर निकलना बहुत मुश्किल होता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरदान के सचिव अनिल चन्दोला ने बताया कि संस्था पांच दिवसीय महोत्सव के दौरान अलग-अलग स्थानों पर नाटकों का आयोजन कर छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य कर रही है। आयोजन में राजेंद्र प्रसाद सती, नरेंद्र रौथाण, पूजा चौहान, मनोज दसौनी, संजय मेवाड़, नितेश कुमार, आशीष मिश्रा समेत अन्य ने अपना सहयोग दिया।


