Monday, December 8, 2025
spot_img
HomeCrimeबुजुर्ग के साथ लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा,दोनों स्नैचर...

बुजुर्ग के साथ लूट की घटना का 24 घंटे में खुलासा,दोनों स्नैचर गिरफ्तार

ढाई लाख की चेन और मोबाइल बरामद

डालनवाला क्षेत्र में बुजुर्ग व्यक्ति संजय कुमार शर्मा के साथ हुई लूट की घटना में शामिल दो अभियुक्तों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर गठित टीम ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए घटना में लूटी गई ढाई लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन और मोबाइल फोन बरामद किया।
जानकारी के अनुसार, 1 दिसंबर को संजय कुमार शर्मा अपने घर की ओर जा रहे थे, तभी दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें डराते-धमकाते हुए गले से सोने की चेन और जेब से मोबाइल फोन छीन लिया। घटना की तहरीर के आधार पर कोतवाली डालनवाला में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
एसएसपी अजय सिंह के अल्टीमेटम और टीम की तत्परता के चलते 2 दिसंबर को मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस ने दून क्लब के पास से अशजद उर्फ आदिल पुत्र अयूब और अरबाज पुत्र सलीम को गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त नशे के आदी हैं और लूट को नशे की पूर्ति के लिए अंजाम दिया था।
सफ़लता पाने वालीं पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कुलेन्द्र सिंह रावत, रवि प्रसाद कवि, कांस्टेबल त्रिभुवन सिंह, शैलेन्द्र कुमार, विजय सिंह, अरविन्द भट्ट, जगमोहन सिंह राणा शामिल थे।
एसएसपी दून की सक्रियता और त्वरित कार्रवाई से डालनवाला में हुई लूट की घटना का समाधान जल्द ही संभव हुआ, जिससे जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular