पुरोला क्षेत्र की होनहार बेटी कुमारी दिव्या ज्योति बिज्लवाण, पुत्री गुरु प्रसाद बिज्लवाण, निवासी ग्राम पोरा, ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। दिव्या का चयन ब्राजील में आयोजित होने वाली 20वीं यूनाइटेड क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस ऑफ चिल्ड्रन एंड यूथ में भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि के रूप में हुआ है।
यह सम्मेलन 6 से 8 नवंबर 2025 तक फेडरल यूनिवर्सिटी ऑफ पारा, बेलेम (ब्राजील) में आयोजित होगा। इस आयोजन में विश्वभर के युवा प्रतिनिधि जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।
इस अवसर पर दिव्या ज्योति ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, दिव्या ने न केवल पुरोला, बल्कि पूरे उत्तराखंड का नाम गौरवान्वित किया है। राज्य सरकार युवा प्रतिभाओं को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।
दिव्या की इस उपलब्धि से पूरे पुरोला क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल, पूर्व विधायक मालचंद, पूर्व विधायक राजकुमार, राज्य मंत्री उपाध्यक्ष बागवानी बोर्ड उत्तराखंड सरकार राजपाल पंवार, दिनेश खत्री, नवीन गैरोला, बलदेव रावत, उपेंद्र असवाल, जोगेंद्र चौहान, निशिता शाह, आमिचंद शाह, पवन नौटियाल, हरि मोहन नेगी, बिहारी लाल शाह सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने दिव्या और उनके परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा, बेटियां आज हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। हमें अपने विधानसभा क्षेत्र की होनहार बेटी दिव्या पर गर्व है।
स्थानीय लोगों ने भी कहा कि दिव्या ने यह सिद्ध कर दिया है कि उत्तराखंड की बेटियां अब हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही हैं और प्रदेश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुँचा रही हैं।
मोरी-पुरोला की बेटी दिव्या ज्योति ब्राजील में भारत की अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि बनेंगी
RELATED ARTICLES


