सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत मसूरी नगर पालिका टाउन हॉल में मंगलवार को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने शिविर में पहुंचकर नागरिकों का हाल-चाल जाना और स्वयं भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा लोगों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मंत्री जोशी ने लोगों से नियमित स्वास्थ्य जांच कराने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत पूरे देश में सेवा और जनकल्याण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं और अन्य लाभ पहुंचाना है।
शिविर के उपरांत मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी पिक्चर पैलेस स्थित मॉल रोड बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों से मुलाकात कर हाल ही में घटाई गई जीएसटी दरों पर सुझाव और फीडबैक प्राप्त किया।
मंत्री जोशी ने व्यापारियों से आग्रह किया कि जीएसटी दरों में हुई कटौती की जानकारी को आमजन तक पहुंचाएं, ताकि लोग इसका सीधा लाभ उठा सकें। इस दौरान व्यापारियों और पर्यटकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए त्योहारी सीजन में मिली राहत की सराहना की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा लागू की गई ‘नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी’ आम जनता को सीधा लाभ पहुंचाने के साथ-साथ व्यापार और अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेज़ी से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है और जनहित में लिए जा रहे निर्णय मील का पत्थर साबित हो रहे हैं।
इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी, मंडल अध्यक्ष रजत अग्रवाल, मोहन पेटवाल, कुशाल सिंह राणा, अरविंद सेमवाल, कमला थपलियाल, अनीता धनाई, अमित भट्ट, गोरी थपलियाल सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


