सरोवर नगरी नैनीताल और आसपास के पर्वतीय क्षेत्रों में गुनगुनी धूप का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। नैनीताल के अलावा कैचीधाम, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर, रामगढ़ और रामनगर जैसे स्थानों में भी पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं।
पर्यटक नैनीताल के प्रमुख आकर्षण स्थलों जैसे नैनी झील, हिमालय दर्शन, स्नोव्यू, माँ नयना देवी मंदिर, खुर्पाताल, नैना पीक, किलबरी और हनुमानगढ़ का आनंद ले रहे हैं। नैनी झील में नोकाविहार करने वाले पर्यटकों की भी लंबी कतार देखी जा सकती है।
मौसम ने भी इस बार पूरी तरह साथ दिया है। दिन में गुनगुनी धूप है, जबकि सुबह व शाम को कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे न केवल पर्यटक बल्कि स्थानीय लोग भी खुले में घूमने और शेर-सपाटे का मजा ले रहे हैं।
पर्यटकों की बढ़ती संख्या से स्थानीय दुकानदार भी खुश हैं। गर्म कपड़े, शॉल और अन्य सामान की खरीददारी भी बढ़ी है। प्रशासन ने अलाव जलाने की व्यवस्था तो नहीं की है, इसलिए रात में ठंड का प्रकोप अधिक महसूस हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अभी दूर-दूर तक बर्फबारी की संभावना नहीं है, लेकिन सुबह और रात में पाला पड़ रहा है।
पर्यटन प्रेमियों के लिए मौसम का यह समय घूमने और प्रकृति का आनंद लेने के लिहाज से सबसे उपयुक्त माना जा रहा है।


