Wednesday, November 19, 2025
spot_img
HomeHaldwaniहल्द्वानी शहर को मिली सिटी बस सेवा की सौगात,सस्ती और सुरक्षित यात्रा...

हल्द्वानी शहर को मिली सिटी बस सेवा की सौगात,सस्ती और सुरक्षित यात्रा का मिलेगा लाभ

हल्द्वानी के आम नागरिकों के लिए मंगलवार का दिन राहतभरा रहा, जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिटी बस सेवा का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने सर्किट हाउस परिसर से हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया और कहा कि यह सेवा शहर के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सिटी बस सेवा से नागरिकों को सस्ती, सुलभ और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिलेगी। इससे शहर के यातायात दबाव में कमी आएगी, प्रदूषण घटेगा और ईंधन की बचत होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार हर नगर में पर्यावरण अनुकूल और आधुनिक परिवहन सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी कि यह सेवा चरणबद्ध तरीके से शहर के प्रमुख मार्गों पर संचालित की जाएगी। इससे स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ विद्यार्थियों और नौकरीपेशा लोगों को भी काफी सुविधा मिलेगी।
इस मौके पर विधायक बंशीधर भगत (कालाढूंगी), राम सिंह कैड़ा (भीमताल), भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी अनामिका सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular