Wednesday, November 19, 2025
spot_img
HomeDehradunसंविदा कर्मचारी संघ ने की मंत्री गणेश जोशी से की शिष्टाचार भेंट

संविदा कर्मचारी संघ ने की मंत्री गणेश जोशी से की शिष्टाचार भेंट

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके कैंप कार्यालय में आज ओएनजीसी संविदा कर्मचारी संघ, देहरादून के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिष्टाचार भेंट कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि संघ द्वारा पिछले कई वर्षों से यह मांग की जा रही है कि मृतक आश्रितों एवं मेडिकल अनफिट घोषित कर्मचारियों के स्थान पर उनके आश्रितों को रोजगार का अवसर प्रदान किया जाए।
संघ के सदस्यों ने जानकारी दी कि इस विषय पर कई बार लिखित और मौखिक रूप से ओएनजीसी प्रबंधन से वार्ता की गई है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।
उन्होंने मंत्री से हस्तक्षेप की अपील करते हुए कहा कि यह विषय संवेदनशील है और प्रभावित परिवारों की आजीविका इससे जुड़ी हुई है।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रतिनिधिमंडल की मांगों को गंभीरता से सुना और सकारात्मक सहयोग का आश्वासन दिया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों की रक्षा सरकार की प्राथमिकता है और वे संबंधित स्तर पर विषय को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल में नंदनी शर्मा पार्षद, संदीप कुमार अध्यक्ष, जितेंद्र चौहान महामंत्री, प्रमोद कुमार, विपिन गहलोत, विकास कुमार, मानसिंह थापा, आकाश कुमार, नंद कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular