Wednesday, November 19, 2025
spot_img
HomeDehradunमुख्यमंत्री धामी ने किया वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ

मुख्यमंत्री धामी ने किया वन्यजीव सप्ताह का शुभारंभ

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में 74वें वन्यजीव सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने वन विभाग की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली वन्यजीव संरक्षण का संदेश देती हुई घंटाघर, परेड ग्राउंड, सर्वे चौक होते हुए मालसी जू तक पहुंची।
हर साल अक्टूबर के पहले सप्ताह को वन्यजीव सप्ताह के रूप में मनाया जाता है, ताकि वन्यजीवों के संरक्षण और उनके प्रति जन-जागरूकता बढ़ाई जा सके। इस वर्ष की थीम मानव-वन्यजीव सह-अस्तित्व रखी गई है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा वन और वन्यजीव हमारे पारिस्थितिक तंत्र का अहम हिस्सा हैं। इनके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है। मानव और वन्यजीवों के बीच सह-अस्तित्व ही प्रकृति की स्थिरता और पर्यावरण की रक्षा की कुंजी है।
उन्होंने उत्तराखंड की हरित विरासत को बचाने की जरूरत पर जोर देते हुए आमजन से अपील की कि वे वन्यजीव संरक्षण के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें।
राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में इस वर्ष वन्यजीव सप्ताह को और भी भव्य रूप दिया गया है।
2 से 8 अक्टूबर तक दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र में वन्यजीव फोटोग्राफी प्रदर्शनी आयोजित की जा रही है।
3 अक्टूबर को मालसी जू, देहरादून में वन्यजीव संरक्षण पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, पर्यावरण विशेषज्ञ एवं नागरिक भाग लेंगे।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव वन आर.के. सुधांशु, प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ) डॉ. समीर सिन्हा, प्रमुख वन संरक्षक (वन्यजीव) एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक रंजन कुमार मिश्र सहित वन विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular